Saturday, October 4, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

फेस्टिव सीजन में दमदार बिक्री: भारत में एप्पल Iphone 17 एयर और 17 सीरीज की मांग बढ़ी

नई दिल्ली, 28 सितंबर (वेब वार्ता)। भारत में एप्पल आईफोन (Iphone) 17 एयर और 17 सीरीज के अन्य मॉडल्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। वेंडर्स और इंडस्ट्री एनालिस्ट्स का कहना है कि फेस्टिव सीजन ने इस मांग को और मजबूत किया है।

इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार, एप्पल भारत में इस साल अपनी अब तक की सबसे बड़ी फेस्टिव सेल्स दर्ज करने की तैयारी में है। अनुमान है कि 2025 में कंपनी की सालाना बिक्री 28 प्रतिशत बढ़ेगी। पिछले वित्त वर्ष में एप्पल की सालाना बिक्री करीब 9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 17 सीरीज की बिक्री पहले सप्ताह में आईफोन 16 सीरीज की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक रही।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, “एप्पल भारत में प्रीमियमीकरण के ट्रेंड का सफलतापूर्वक फायदा उठा रहा है। आईफोन 17 एयर, ज्यादा कीमत के बावजूद, पिछले साल के प्लस मॉडल से ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।”

विश्लेषकों ने बताया कि एप्पल इस त्योहारी तिमाही में 45 लाख शिपमेंट का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

सीएमआर के उद्योग अनुसंधान समूह के उपाध्यक्ष प्रभु राम के अनुसार, भारत जैसे वैल्यू-फॉर-मनी बाजार में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इसका कारण है मध्यम वर्ग की बढ़ती आय और प्रीमियम गैजेट्स पर खर्च करने की बढ़ती प्रवृत्ति।

कीमतें (256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट):

  • आईफोन 17: ₹82,900

  • आईफोन 17 एयर: ₹1,19,900

  • आईफोन 17 प्रो: ₹1,34,900

  • आईफोन 17 प्रो मैक्स: ₹1,49,900

आईफोन 17 एयर की खासियतें:

  • हल्का और मजबूत टाइटेनियम डिजाइन

  • पीछे और आगे दोनों तरफ सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन

  • नया सिरेमिक शील्ड 2 फ्रंट कवर, जो 3 गुना बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस देता है

  • अब तक का सबसे टिकाऊ आईफोन

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles