वेबवार्ता: iphone 14 Series Launched: Apple ने अपने नए iPhone 14 और 14 Pro मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। इनका इंतजार यूजर्स को काफी समय से था और आखिरकार इन्हें मार्केट में उतार दिया गया है।
कंपनी ने रेग्यूलर लाइनअप को मिनी वर्जन के बजाय दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिनमें iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं। वहीं, प्रो सीरीज में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। Apple ने iPhone 14 Pro लाइन-अप में कई दमदार फीचर्स दिए हैं जो यूजर्स को बेहद पसंद आएंगे। तो चलिए जानते हैं iPhone 14 सीरीज (iphone 14 Series Price) की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स।
iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत
iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। iPhone 14 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 14 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है। इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है। वहीं, इसके 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये है। iPhone 14 Pro Max की बात करें तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है। इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है। वहीं, इसके 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है।
Apple India की वेबसाइट ट्रेडिंग और ईएमआई भुगतान विकल्प दे रही है। इसके जरिए यूजर्स फोन को आसानी से खरीद पाएंगे। बता दें कि इन फोन्स के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे। iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, Plus वेरिएंट 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। अगर बात करें Pro मॉडल की तो इसे 16 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।