नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। हिंडनबर्ग रिसर्च इंस्टीट्यूट (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से ही शक के घेरे में चल रहे अडानी ग्रुप (Adani Group) को एक और झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों को ‘निफ्टी अल्फा 50’ (Nifty Alpha 50) इंडेक्स से हटा दिया है। 31 मार्च 2023 के बाद ये कंपनियां इंडेक्स में नहीं दिखेंगी। इनमें अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी टोटल गैस शामिल हैं। ‘निफ्टी अल्फा फिफ्टी’ इंडेक्स के साथ ही ‘निफ्टी इंडेड अल्फा 30’ इंडेक्स से अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी टोटल गैस और अदानी पोर्ट्स एंड स्पेस इकोनॉमिक जोन को हटा दिया जाएगा। अडानी समूह की कंपनियों के अलावा, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एंजल वन, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स, पेज इंडस्ट्रीज और सुजलॉन एनर्जी को भी निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है।
‘इन’ कंपनियों को मिली जगह
14 कंपनियों को ‘निफ्टी अल्फा फिफ्टी’ इंडेक्स से बाहर रखा गया है। तो, आदित्य बिड़ला कैपिटल, अपोलो टायर्स, बैंक ऑफ इंडिया, बीएचईएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जिंदल स्टील एंड पावर, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, एमआरएफ, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, पंजाब नेशनल बैंक, सीमेंस और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज को स्थान दिया गया है। ‘निफ्टी हाई बीटा फिफ्टी’ इंडेक्स में भी बदलाव किए गए हैं। इस इंडेक्स से पांच शेयरों को बाहर रखा गया है। तो, कई अन्य शेयर नए शामिल किए गए हैं। इंडेक्स से वोडाफोन आइडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा केमिकल्स को हटा दिया गया है।
इंडेक्स में भारती एयरटेल और ICICI बैंक शामिल
तो वहीं अदानी टोटल, अदानी ट्रांसमिशन और जेएसडब्ल्यू एनर्जी को इंडेक्स में शामिल किया गया है। इसी तरह निफ्टी लो वोलेटिलिटी फिफ्टी इंडेक्स में 4 कंपनियों को बाहर और 4 कंपनियों को शामिल किया गया है। एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स को इंडेक्स से बाहर रखा गया है। इंडेक्स में भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।