28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Fortuner-Creta का किस्सा खत्म कर देगी Hyundai की नई SUV Mufasa, देखें इसके तगड़े फीचर्स और लुक

All New Hyundai Mufasa: ऑटोसेक्टर में आये दिन नई-नई कार लांच हो रही है इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है हुंडई ने चीन की कंपनी BAIC के साथ मिलकर फुल एसयूवी का मॉडल तैयार किया है। यह गाड़ी चीन के बाजार में आ चुकी है। कंपनी ने इसे हुंडई मुफासा (Hyundai Mufasa) नाम दिया गया है। यह बड़े साइज की कार होगी, जिसमें कई एडवांस फीचर हैं।

क्रेटा और अलकजार के बाद हुंडई इस गाड़ी को सफल बनाने के लिए नई-नई तकनीक का इस्‍तेमाल कर रही है। हुंडई ने पहली बार चीन की किसी कंपनी के साथ मिलकर ज्‍वाइंट वेंचर से इस गाड़ी को तैयार किया है। यह कार आने वाले दिनों में 2023 ऑटो शंघाई शो में भी नजर आने वाली है। हुंडई मुफासा को पिछले महीने के अंत में एक ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट के रूप में देखा गया था और यह टक्सन से काफी प्रभावित है। देखिये Hyundai Mufasa से जुडी कुछ जानकारी…

फिचर का देखे तो कहि से भी कम नहीं है यह गाड़ी फिचर्स का ऐसा है इस कार की विजुअल हाइलाइट्स की तो स्पोर्टी कैरेक्टर लाइन, ब्लैक क्लैडिंग के साथ मस्कुलर व्हील आर्च, एक एंगुलर रूफलाइन, बीच में बोल्ड Hyundai शब्दों के साथ ट्विन लेयर एलईडी लाइट स्ट्रिप, रूफ रेल्स, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रियर बम्पर और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Altroz CNG: देश की पहली 2 सिलिंडर वाली CNG Car की बुकिंग शुरू, मात्र 21 हजार में हो जाएगी आपकी

Hyundai Mufasa डाइमीशन

डाइमीशन का देखा जाए तो इस गाड़ी में बहुत कुछ नया देखने मिलेगा इस हुंडई मुफासा 4,475 मिमी की लंबाई, 1,850 मिमी की चौड़ाई और 1,665 मिमी की ऊंचाई के साथ यूरो-स्पेक टक्सन के समान व्हीलबेस लंबाई को मापता है। यह वजन के पैमाने को 1,500 किलोग्राम के करीब बताता है। कंपनी ने इस कार के बारे में फिलहाल ज्यादा टेकनिकल जानकारी शेयर नहीं की है। इस कार में दो इंजन विकल्प बायर्स को मिलेंगे।

Hyundai Mufasa इंजन

इंजन की बात करे तो इसमें आपको इसमें एक में 2.0L NA 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होने की संभावना है जो अधिकतम 160 hp का पावर आउटपुट जेनेरेट करेगा जबकि दूसरा 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम होगा। आपने लॉयन किंग मूवी में सिंबा के पिता मुफासा का जिक्र जरूर देखा होगा। कार का नाम वहीं से इंस्पायर्ड है।

जहां तक ​​भारत की बात है, हुंडई भारत में छोटी एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा Hyundai Creta के फेसलिफ़्टेड वर्जन को भारत में 2024 में पेश करने की तैयारी कर रही है और ये सभी SUVs एक ही सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन फिलॉसफी पर आधारित हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles