नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani Birthday) के जन्मदिन पर उनके कारोबारी समूह ने इस साल होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए ‘जीतेंगे हम’ अभियान (Jeetenge Hum Campaign) शुरू किया है। समूह ने इसके लिए कपिल देव समेत 1983 के क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के सदस्यों को भी आमंत्रित किया। अडाणी शनिवार को 61 वर्ष के हो गए। समूह ने उनके जन्मदिन को ‘अडाणी दिवस’ के रूप में मनाया।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट में लिखा, ट्वीट में लिखा गया, “अडानी दिवस पर भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायकों की उपस्थिति से सम्मानित महसूस हुआ। उनके धैर्य और लचीलेपन ने भारतीयों की एक पूरी पीढ़ी को बड़ा सोचने के लिए प्रेरित किया। 2023 क्रिकेट विश्व कप में हमारी टीम की जीत की कामना करने में उनके साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला।”
“Honoured by the presence of the Heroes of India’s 1983 World Cup triumph on Adani Day. Their grit and resilience inspired an entire generation of Indians to think big. Privileged to join them in wishing our team victory at the 2023 Cricket World Cup,” tweets Gautam Adani,… pic.twitter.com/UADL5YkjvM
— ANI (@ANI) June 24, 2023
मौजूद थी 1983 विश्वकप विजेता टीम
यहां अहमदाबाद में अडाणी समूह के मुख्यालय पहुंचे 1983 विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ियों में कपिल देव के अलावा, तत्कालीन उप-कप्तान मोहिंदर अमरनाथ, विकेट-कीपर सैयद किरमानी, रोजन बिन्नी, मदन लाल, कृष्णामचारी श्रीकांत और दिलीप वेंगसरकर भी थे।
अडाणी समूह ने बयान में कहा, “अडाणी दिवस पर अडाणी समूह ने 1983 विश्वकप विजेता टीम के नायकों के साथ मिलकर ‘जीतेंगे हम’ अभियान शुरू किया, जो बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया का समर्थन करेगा।” आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर के दौरान होगा।