33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Adani Wilmar ने 210% का दिया Profit

IPO Market Return | IPO Stock Return : साल 2022 की बात करें तो इस दौरान ज्‍यादातर समय स्‍टॉक मार्केट गोता लगाता रहा. कभी बाजार में बढ़त तो अगले दिन बिकवाली. कुल मिलाकर अबतक इस साल सेंसेक्‍स और निफ्टी में 2.5 से 3 फीसदी ही ग्रोथ देखने को मिली है.

वहीं दूसरी ओर निवेशकों ने आईपीओ मार्केट पर भरोसा जताया है. आईपीओ मार्केट ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया है. साल 2022 में अबतक मेनबोर्ड पर 23 शेयरों की लिस्टिंग हुई है. इनमें से 17 शेयरों यानी करीब 75 फीसदी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इनमें निवेशकों की दौलत में 2 गुना या 3 गुना तक इजाफा हुआ है.

2022: 100% से ज्‍यादा रिटर्न वाले IPO

इस साल 23 में से 4 आईपीओ ऐसे रहे हैं, जिनमें 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. इनमें Veranda Learn, Venus Pipes, Adani Wilmar और Ruchi Soya Industries शामिल हैं.

  • Veranda Learn ने निवेशकों को 131 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर 11 अप्रैल 2022 को लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 137 रुपये था और लिस्टिंग 171 रुपये पर हुई थी. अभी शेयर 317 रुपये के भाव पर है.
  • Venus Pipes में भी निवेशकों को 131 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर 24 मई 2022 को लिस्‍ट हुआ था. इश्‍यू प्राइस 326 रुपये के मुकाबले लिस्टिंग 352 रुपये पर हुई. अभी शेयर 752 रुपये पर है.
  • Adani Wilmar में निवेशकों को 210 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर 8 फरवरी 2022 को लिस्‍ट हुआ था. इश्‍यू प्राइस 230 रुपये के मुकाबले लिस्टिंग 274 रुपये पर हुई. अभी शेयर 713 रुपये पर है.
  • Ruchi Soya Industries ने निवेशकों को 117 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर की लिस्टिंग 8 अप्रैल 2022 को इश्‍यू प्राइस 650 रुपये के मुकाबले 925 रुपये पर हुई. अभी शेयर 1410 रुपये पर है.

2022 में IPO Stock Return: 50% से ज्‍यादा रिटर्न वाले IPO

Electronics Mart ने निवेशकों को 52 फीसदी, Aether Industries ने करीब 50 फीसदी, Campus Active ने 95 फीसदी और Hariom Pipe ने 77 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं Vedant Fashions का रिटर्न 66 फीसदी रहा है.

इन शेयरो ने भी कराई कमाई

इस साल लिस्‍ट होने वाले Harsha Engineers में निवेशकों को 23 फीसदी रिटर्न मिला तो Dreamfolks Services ने 25 फीसदी रिटर्न दिया है. Syrma SGS ने 29 फीसदी, eMudhra ने 32 फीसदी और Ethos ने 12 फीसदी रिटर्न दिया. वहीं Prudent Advisor ने 27 फीसदी और Rainbow Child ने 31 फीसदी रिटर्न दिया है.

6 IPO में हो गया नुकसान

जिन 6 आईपीओ ने इस साल नुकसान कराया है, उनमें AGS Transact में 53 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. Uma Exports में 30 फीसदी गिरावट रही है. LIC India ने 36 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि Delhivery में 24 फीसदी गिरावट रही है. TMB में 5 फीसदी और Tracxn Technologies में 14 फीसदी गिरावट रही.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles