22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Adani Crisis: अडानी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, पांच प्रतिशत पर टूटा अडाणी एंटरप्राइजेज

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। अडानी समूह की कंपनियों के प्रति बाजार (Adani Group shares) में नकारात्मक धारणों के बीच उनके शेयरों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही। सुबह के सत्र में अडानी एंटरप्राइजेज (Share Market ) के शेयर बीएसई में 4.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,633.5 रुपये प्रति शेयर पर रह गए। समूह की कुछ अन्य कंपनियां भी अपने निचले स्तर पर पहुंच गईं।

अडानी पावर का शेयर गिरकर 148.30 रुपये रह गया तो अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर टूटकर 1,070.55 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी गिरकर 653.40 रुपये और अडानी टोटल गैस के शेयर टूटकर 1,135.60 रुपये रह गए। इसी तरह अडानी विल्मर के शेयर गिरकर 393.60 रुपये प्रति शेयर पर रह गए जबकि एनडीटीवी के शेयर 188.35 रुपये रह गए। इन सभी कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई है। अंबुजा सीमेंट के शेयर बीएसई पर 4.04 प्रतिशत गिरकर 328.55 रुपये, एसीसी के शेयर 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,786.75 रुपये औरअडानी पोर्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र (एपीएसईजेड) के शेयर 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 546.70 रुपये प्रति शेयर पर रह गए। सुबह के सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 295.3 अंक या 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,727.14 पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles