23.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Adani Group shares: अडानी ग्रुप के 6 शेयर्स बने कुबेर का खजाना, एक साल में 1 लाख को बनाया 66 लाख

वेबवार्ता: Adani Group shares: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों ने पिछले दो साल में निवेशकों को बम्पर रिटर्न दिया है। इन शेयर्स ने महज कुछ ही समय में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इतना ही नहीं, इन शेयरों में तेजी के दम पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है और वो इस समय भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस हैं।

आपको बता दें कि वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group shares) में पिछले दो साल में 20 गुना से अधिक तेजी आई है, और अगर किसी ने दो साल पहले अडानी ग्रुप से शेयरों में एक-एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज इसके निवेश की कीमत 66 लाख रुपये हो गई होती। आइये जानते हैं कैसे?

सबसे पहले बात करते हैं अडानी पावर (Adani Power) की जिसके शेयर ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। 21 अगस्त, 2020 को इसकी कीमत 39.15 रुपये थी जबकि एनएसई पर इसकी कीमत फिलहाल 410।65 रुपये पहुंच चुकी है। यानी पिछले दो साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 10.50 गुना रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 10.50 लाख रुपये होती।

अब बात करते हैं अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की जिसके शेयर की कीमत 21 अगस्त 2020 को 233.35 रुपये थी जो आज 3,127 रुपये पहुंच गई। यानी पिछले दो साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 13।40 गुना का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 13।40 लाख रुपये होती।

अब बात करते हैं अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की, जिसके शेयर 21 अगस्त 2020 को एनएसई पर 272.10 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि आज इसकी कीमत 3,612 रुपये हो चुकी है। यानी पिछले दो साल में इस शेयर ने निवेशकों को 13.25 गुना रिटर्न दिया है। । इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपके निवेश की वैल्यू 13.25 लाख रुपये पहुंच गई होती।

इसके बात बात करते हैं अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की , जिसके शेयर 21 अगस्त, 2020 को 376।55 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि आज इसकी कीमत 2,422 रुपये पहुंच चुकी है।यानि इस दौरान यह शेयर 6.45 गुना उछला है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले अगर इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज इसकी कीमत 6।45 लाख रुपये होती। इतना ही नहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है।

अब बात करेंगे अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) की, जिसके शेयर 21 अगस्त 2020 को 165.55 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जबकि आज इसकी कीमत 3,380.80 रुपये पहुंच गई है। यानी इसनें इस दौरान 20.40 गुना रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इसमें किए गए एक लाख रुपये के निवेश की कीमत आज 20.40 लाख रुपये हो गई होती। आपको बता दें कि अडानी टोटल गैस महानगरों में सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करती है।

अब बात करते हैं अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) की तो इसके शेयर की कीमत दो साल पहले 354.35 रुपये थी जो अब 870 रुपये हो चुकी है। यानी इस दौरान इसमें करीब ढाई गुना तेजी आई है। अगर आपने दो साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उसकी कीमत 2.50 लाख रुपये होती। अडानी ग्रुप के शेयरों में इसी शेयर ने पिछले दो साल में सबसे कम रिटर्न दिया है। कुल मिलाकर किसी निवेशक ने दो साल पहले इन छह शेयरों में एक-एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके निवेश की कीमत 66 लाख रुपये होती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles