वेबवार्ता: अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर (Adani group open offer) लाने से पहले NDTV ने अपनी सालाना आम बैठक (AGM) एक हफ्ते के लिए टाल दिया। अब NDTV की सालाना बैठक 27 सितंबर को होने वाली है। पहले NDTV की सालाना आम बैठक 20 सितंबर को होने वाली थी। रेगुलेटर को दी गई जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने वाली है।
पिछले हफ्ते अडानी ग्रुप ने NDTV में 29.18% हिस्सेदारी ली थी। इसके बाद अडानी ग्रुप को 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर (Adani group open offer) लाने वाला है।
शनिवार देर रात कंपनी ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया, ‘NDTV की 34वीं सालाना आम बैठक पहले 20 सितंबर 2022 को होने वाली थी लेकिन अब इसे टालकर 27 सिंतबर 2022 कर दिया गया है।’ 23 सितंबर को अडानी ग्रुप ने VCPL के जरिए NDTV में 29.18% हिस्सेदारी खरीदी थी। इसेक बाद कंपनी को अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाना है।
अडानी ग्रुप के पास VCPL का मालिकाना हक है। और VCPL के पास RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99.5% हिस्सेदारी खरीदने का राइट था। VCPL ने इसी राइट के जरिए स्टेक लेने का फैसला किया है। RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की प्रमोटर ग्रुप कंपनी है। मीडिया कंपनी NDTV में इसकी 29.18% हिस्सेदारी है जिसे अडानी ग्रुप खरीदने वाला है।
कंपनी ने बताया कि VCPL 29.18 % से ज्यादा हिस्सेदारी ले रही है। इसके बाद अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए उसे ओपनऑफर लाना होगा। इस रिलीज के मुताबिक, AMNL और अडानी एंटरप्राइज के साथ मिलकर VCPL अब NDTV में 26% स्टेक के लिए ओपन ऑफर लॉन्च करेगी। AMNL के CEO संजय पुगलिया ने कहा, न्यू एज मीडिया प्लेटफॉर्म की राह में ‘यह अधिग्रहण मील का पत्थर साबित होगा।’
कितना बड़ा है ओपन ऑफर
अडानी ग्रुप 493 करोड़ रुपए का ओपन ऑफर लेकर आया है। अडानी की मीडिया कंपनी 26% हिस्सेदारी के लिए 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदेगी। NDTV के शेयरों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा और इसका शेयर 4.99% ऊपर 427.95 रुपए पर बंद हुआ।”