28.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

5 Rupee Note: आपके पास भी ट्रैक्टर वाला 5 रुपए का नोट तो घर बैठे मिलेंगे 2 लाख रुपए, ये है प्रोसेस

वेबवार्ता: 5 Rupee Extremely Rare Note: चाहें साल बीत जाएं, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यूनीक चीज़ों को सहेज के रखने का बड़ा शौक होता है। इन यूनीक चीज़ों में एनटीक क्वाइंस और नोट्स भी आते हैं, जैसे की पुराने सिक्के और नोट (Old Coins Collection)।

अगर आप भी कलेक्ट करके रखते हैं, तो एक बार अपनी कलेक्शन में से 5 रुपए का ये पुराना ट्रैक्टर नोट (5 Rupee Extremely Rare Note) जरूर निकाल लें। (5 Rupee Tractor Note) ये नोट आपको मोटी कमाई करके देगा। यहां हम आपको बताएंगे कैसे आप इस रेयर नोट को ऑनलाइन सेल करके हज़ारों-लाखों रुपए कमा सकते हैं।

एक 5 का नोट चमकाएगा किस्मत

अगर आपने भी काफी समय से ये 5 रुपए वाला ट्रैक्टर नोट (Antique Collection) संभाल कर रखा है, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। वहीं पुराने सिक्कें और नोट को एंटीक कैटेगरी (Antique Coins) में रखा जाता है। (5 Rupee Rare Note)। इस नोट को सेल के लिए रखने से पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।

नोट में ये होनी चाहिए खासियत

30 हज़ार रुपए कमाने के लिए आपके पास रखे 5 रुपए के नोट में ट्रैक्टर (Tractor) बना होना चाहिए। साथ ही उसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए। इस नोट को एंटीक कैटेगरी (Antique Category) में रेयर माना जाता है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank Of India) में इस नोट को एक्सट्रीमली रेयर (Extremely Rare Notes) की मान्यता मिली है। कोविड-19 (Coronavirus) की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) में पैसा कमाने का यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

घर बैठे-बैठे करें हजारों की कमाई

5 रुपए का यह नोट (5 rupee note sale) अगर आपके पास है, तो आपकी किस्मत घर बैठे ही चमक सकती है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।

अपने ऐसे नोट्स को बेचने के लिए आप coinbazzar.com की ऑनलाइन साइट पर विजिट करें, जहां बतौर सेलर (Online Seller) रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप नोट की तस्वीर को अपलोड करके सेल पर लगा सकते हैं। इस प्रोसेस के बाद आपसे इंट्रेस्टेड लोग संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही इसे बेच सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles