25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

2023 Suzuki Hayabusa: धूम मचाने नए अवतार में सुजुकी हायाबुसा, सलमान से लेकर जॉन तक सब हैं इसके फैन

2023 Suzuki Hayabusa Launched: सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में तीसरी जनरेशन सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है।

2023 सुजुकी हायाबुसा को नए OBD-2 कंप्लेंट इंजन और अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया गया है। 2023 Suzuki Hayabusa की कीमत अब 16,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और इसे देश भर में Suzuki के किसी भी अधिकृत बाइक शोरूम से खरीदा जा सकता है।

मैटेलिक ग्रे कलर में हायाबुसा के फ्रंट और रियर सेक्शन के साथ साइड फेयरिंग में कैंडी रेड हाइलाइट्स दी गई है। मोटरसाइकिल पर पर्ल व्हाइट कलर स्कीम वाइगर ब्लू के साथ आती है। इसमें ग्रे लेटरिंग के साथ फुल-ब्लैक पेंट स्कीम और अंदर क्रोम स्ट्रिप भी है।

मैटेलिक ग्रे कलर में हायाबुसा के फ्रंट और रियर सेक्शन के साथ साइड फेयरिंग में कैंडी रेड हाइलाइट्स दी गई है। मोटरसाइकिल पर पर्ल व्हाइट कलर स्कीम वाइगर ब्लू के साथ आती है। इसमें ग्रे लेटरिंग के साथ फुल-ब्लैक पेंट स्कीम और अंदर क्रोम स्ट्रिप भी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 | आज Eden Gardens में होगी KKR vs RCB की जंग, जानें जरुरी बातें

2023 Suzuki Hayabusa: इंजन और पाॅवर

इंजन की बात करें तो, 2023 सुजुकी हायाबुसा 1340cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन से लैस है। यह इंजन 190 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 142 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में ब्रेम्बो स्टायलेमा का 4-पिस्टन ट्विन डिस्क और रियर में निसिन का सिंगल पिस्टन डिस्क मिलता है। इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

इस बाइक में कंपनी ने ट्विन स्पार एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो बाइक को जबरदस्त स्टेबिलिटी देता करता है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस केवल 125mm का है। वहीं इसमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। सुजुकी हायाबुसा औसतन 19 Kmpl की माइलेज निकालती है। कंपनी इस बाइक पर 2 साल/3 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles