नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह भेंट राष्ट्रपति मार्कोस की भारत की पहली राजकीय यात्रा के अवसर पर हुई है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी, रणनीतिक सहयोग, और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मिलकर कार्य करने की संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई।
राजकीय सम्मान और स्वागत समारोह
इससे पहले राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत करते हुए भारत और फिलीपींस के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए इस मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया।
आर. मार्कोस ने भारत-फिलीपींस संबंधों को बताया “नव युग की साझेदारी”
राष्ट्रपति मार्कोस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “यह यात्रा भारत और फिलीपींस के बीच बढ़ती साझेदारी की पुष्टि है। पहले हमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता था, अब हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हैं। यह परिवर्तन राजनीति, व्यापार और वैश्विक अर्थव्यवस्था की प्रकृति के कारण आया है।”
उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य “वर्तमान रिश्तों को सुदृढ़ करना और नई तकनीकों तथा वैश्विक परिवर्तनों के चलते उभरे अवसरों का लाभ उठाना” है।
🏛️ भारत-फिलीपींस संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
भारत और फिलीपींस के बीच सभ्यतागत, सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध सदियों पुराने हैं। हाल के वर्षों में इन संबंधों में रणनीतिक गहराई, रक्षा सहयोग, व्यापार, और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
प्रमुख चर्चाओं में ये विषय शामिल रहे:
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग
डिफेंस एंड सिक्योरिटी टाई-अप
डिजिटल तकनीक और साइबर सुरक्षा
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में साझेदारी
समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ
We are working to boost cultural linkages between India and Philippines. Our nations will work together in tourism, connectivity and holding regular cultural exchange programmes. pic.twitter.com/Mzg0KubXAG
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025