फरीदाबाद, (वेब वार्ता)। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश पर साइबर सेल पुलिस लाइन फरीदाबाद की टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर गुम हुए 108 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले हैं, जिनको पुलिस उपायुक्त अपराध ने उनके असल मालिकों को वापिस लौटाए है। इससे पहले भी फरीदाबाद पुलिस ने लोगो की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन खोजकर लौटाएं हैं। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल सेंट्रल टीम ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न लोगो के गुम हुए 108 गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को ट्रेस करने के उपरांत मोबाइल फ़ोन को उनके असल मालिकों को वापस लौटकर उनके चेहरे पर दोबारा से खुशिया लौटाई। सभी लोग अपने खोए हुए मोबाइल फ़ोन को दोबारा वापिस पाकर ख़ुशी जाहिर की। फरीदाबाद पुलिस का दिल से धन्यवाद किया और पुलिस विभाग के इस कार्य की सराहना की। इससे पूर्व में भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिको तक पहुंचाए गए थे और भविष्य में भी मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाये जाएंगे। फोन पाने वालों में फरीदाबाद के 99, दिल्ली के 5 और उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार व्यक्ति शामिल है।
फरीदाबाद पुलिस ने गुमशुदा 108 मोबाइल वापिस मालिकों को लौटाए
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com