सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। भाजपा का डबल इंजन कौरा दिखावा साबित हुआ है। डबल इंजन की सरकार चलाने का दावा करने वालों ने सोनीपत शहर के साथ-साथ पूरे नगर निगम क्षेत्र को बदहाल करके छोड़ दिया है। शहर में सीवरेज लाइन से लेकर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जनता का आशीर्वाद मिला तो मेयर बनने के बाद सबसे पहले नगर निगम क्षेत्र की सीवरेज लाइन और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। यह बात शनिवार को जगदीशपुर की चौपाल, बंदेपुर शिव मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान ने कही। भाजपा को सीधे तौर पर घेरते हुए उन्होंने कहा कि इनकी डबल इंजन की सरकार ने लोगों का काम धंधा छुटवाकर हाथों में कागज पकड़वाकर कतारों में खड़ा करवा दिया है। कभी परिवार पहचान पत्र तो कभी प्रोपट्री आईडी की त्रुटियों को लेकर जनता कार्यालयों के चक्कर काट रही है। लेकिन वहां पर भी जनता की कोई सुनवाई नही हो पा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान ने कहा कि सोनीपत नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने के नाम पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों के घरों में गंदा पानी घुसने तक की नौबत आ जाती है। बरसात होते ही पूरा शहर डूब जाता है। दुकानदारों की दुकानों में पानी घुस जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गलत नीतियों ने सफाई कर्मचारियों के घर के चूल्हों को ठंडा कर दिया है। पूरे शहर की सफाई करने वाले कर्मचारियों को कई-कई माह तक वेतन नही दिया जाता। ऐसी डबल इंजन की सरकार से अब सोनीपत नगर निगम की जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है और 2 मार्च को वोट की चोट से भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी। जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान शहर के देवडू रोड़, रायपुर गांव, सेक्टर 15 हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी, सैनी भवन कबीरपुर सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुई जनसभाओं में लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान का जोरदार स्वागत किया। कमल दीवान ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए वे हर समय मौजूद रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पंवार, रवि परुथी, प्रदीप गौतम, एडवोकेट मुकेश पन्नालाल,अरुण कौशिक, संदीप राणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
भाजपा का डबल इंजन कोरा दिखावा, बदहाल हुआ शहर: कमल दीवान
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com