Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

राष्ट्रीय लोक अदालत 08 मार्च 2025 आयोजित की जाएगी

एटा, सुनील यादव (वेब वार्ता)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में दिनांक 08 मार्च 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
  इस लोक अदालत से पूर्व आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को श्री अहमद उल्लाह खाँ, पीठासीन अधिकारी, एम०ए०सी०टी०, एटा एवं कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के साथ नेशनल इं०कं०लि०, एटा के अधिकारीगण एवं बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण की प्री-ट्रायल बैठक विश्राम कक्ष  एम०ए०सी०टी०, एटा में दोपहर 01.30 बजे सम्पन्न की गयी, जिसमें बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित कराने के लिये निर्देशित किया गया।
इस बैठक में सुरेश शाह सिसौदिया, गिरीश शर्मा, उदयवीर सिंह, राधेश्याम, राजीव शर्मा,  विकास वार्ष्णेय, संजीव गुप्ता,  जितेन्द्र पाल सिंह, वी०पी० सिंह, एस०एस० सिसौदिया,  गिरीश चन्द्र शर्मा, पंकज कुमार वर्मा, योगेश कुमार बघेल एवं विनीत कुमार आदि बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img