छिंदवाड़ा, (वेब वार्ता)। छिंदवाड़ा के हर्रई के सुरली गांव में रहने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। चार दिन से लापता इस युवक का शव गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल से सटे खेत में स्थित एक पेड़ पर फंदे पर झूलता हुआ मिला। मृतक युवक के दोनों हाथ नायलोन की बोरी से बंधे हुए थे, ऐसे में उसकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है।
हर्रई थाना प्रभारी रामप्रसाद कवरेती ने बताया कि सुरली निवासी 45 वर्षीय असंत पिता श्रीचंद उईके शुक्रवार सुबह घर से निकला था, इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल किनारे एक खेत में लगे पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला। उसके हाथ नायलोन की बोरी से बंधे हुए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज मंगलवार को पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।