Thursday, February 6, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीयदुनिया की 10 सबसे ताकतवर वायु सेनाओं में अमेरिका टॉप पर तो...

दुनिया की 10 सबसे ताकतवर वायु सेनाओं में अमेरिका टॉप पर तो भारत चौथे नंबर पर

रुस दूसरे पर, रैंकिंग सूची में भारत के दुश्मन चीन और पाकिस्तान भी हैं शामिल

वॉशिंगटन, (वेब वार्ता)। दुनिया की 10 सबसे ताकतवर वायु सेनाओं की रैंकिंग जारी हो गई है। एक रिपोर्ट में मौजूद लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और सहायक विमानों समेत उनके एयरक्राफ्ट की सूची के आधार रैंकिंग दी गई है। खास बात है कि भारत की वायु सेना का नाम दुनिया की टॉप-5 एयरफोर्स में है। इसके साथ ही पाकिस्तान की एयर फोर्स भी रैंकिंग में शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की एयर फोर्स को वैश्विक रैंकिंग में दुनिया की सबसे मजबूत वायु सेना का खिताब हासिल हुआ है। इसके बाद रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर है। भारत की वायु सेना चौथे और दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर है। रिपोर्ट में अमेरिकी सेना को बेजोड़ बताया है, जिसके बेड़ा रूस, चीन, भारत, दक्षिण कोरिया और जापान की संयुक्त वायु क्षमता से ज्यादा है। जापान की वायु सेना छठें नंबर पर है।

अमेरिका वायु सेना में 5737 हेलीकॉप्टर, 1854 फाइटर जेट और 3722 सहायक विमान हैं। इसका वार्षिक बजट 800 अरब डॉलर है, जो वैश्विक सैन्य खर्च का करीब 40 फीसदी है। रूस की वायु सेना अमेरिकी वायु शक्ति की एक तिहाई है। रूस के पास 4292 विमान हैं, जिसमें 809 फाइटर जेट, 1554 हेलीकॉप्टर और 610 सहायक विमान शामिल हैं। तीसरे स्थान पर मौजूद चीन अपनी वायु से आधुनिकीकरण में भारी निवेश कर रहा है।

भारतीय वायु सेना 2229 विमानों के साथ दुनिया में चौथे नंबर पर है। भारतीय वायु सेना के पास 53 फाइटर जेट, 899 हेलीकॉप्टर और 831 सहायक विमान हैं। पांचवें स्थान पर दक्षिण कोरिया की वायु सेना में कुल 1592 विमान हैं। वहीं, रैंकिंग में छठें स्थान पर जापान है उसके पास कुल 1443 विमान हैं। वहीं भारत का दुश्मन देश पाकिस्तान रैंकिंग में सातवें नंबर पर है। पाकिस्तान के पास 1399 विमान हैं, जिसमें 328 फाइटर जेट, 373 हेलीकॉप्टर और 750 सहायक विमान शामिल हैं। इसके बाद 1099 विमानों के साथ मिस्र आठवें, 1083 विमानों के साथ तुर्की नौवें और 976 विमानों के साथ फ्रांस 10वें स्थान पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments