Tuesday, January 14, 2025
Homeराज्यछत्तीसगढ़नारायणपुर के बंधुआ तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य देख खुश हुए कमिश्नर डोमन...

नारायणपुर के बंधुआ तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य देख खुश हुए कमिश्नर डोमन सिंह

-बिंजली के शांत सरोवर और आश्रम के खेल मैदान का किया अवलोकन

नारायणपुर, (वेब वार्ता)। बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने नारायणपुर जिले के भ्रमण के दौरान नगर के बीचों बीच स्थित बंधुआ तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने सौंदर्यीकरण कार्य एवं निर्माणाधीन तालाब को देखकर प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद सीएमओ ने बच्चों के खेलने एवं सौंदर्यीकरण हेतु बनाई गई ड्राइंग को दिखाया। कमिश्नर ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब के चारों ओर झूले, सांप-सीढ़ी सहित विभिन्न खेल सामग्रियां उपलब्ध कराएं तथा मॉर्निंग वॉक ट्रैक बनाए जाएं। कमिश्नर श्री सिंह ने भरे हुए पानी को देखकर पानी की निकासी और साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए। कमिश्नर डोमनसिंह जिले के भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम बिंजली में स्थित शांत सरोवर बिंजली डेम भी पहुंचे। इस बांध का निर्माण 1978-79 में पूर्ण किया गया है। बांध की लंबाई 2130 मीटर एवं जल भराव क्षमता 4.15 मिलियन क्यूबिक मीटर है। इस डेम से 1093 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिचांई की जाती है इनमें से 810 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसल 283 हेक्टेयर शामिल है। नहर की लंबाई 15.60 किलोमीटर में 8 ग्राम शामिल हैं। ये गांव हैं खैराभाट, पालकी, बिंजली, तेलसी, गुरिया, सुलेंगा, करलखा और माहका। इन गांवों के 645 कृषक लाभांवित हो रहे हैं। आश्रम के खेल मैदान का जायजा कमिश्नर श्री सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल मैदान में चल रहे जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता को देखा। उन्होंने आश्रम में स्थित साधु निवास पहुंचकर सचिव स्वामी व्याप्तानंद से भेंटकर हालचाल जाना। इस अवसर पर कलेक्टर बिपिन मांझी, उपायुक्त बीएस सिदार, एसडीएम वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर अभयजीत मंडावी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अशोक चौधरी, नगर पालिका सीएमओ आशीष कोर्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments