बलरामपुर, 28 सितंबर (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के दौरे पर हैं। बरेली बवाल के बाद उन्होंने 24 घंटे में तीसरी बार दंगाइयों को अल्टीमेटम दिया। सीएम ने कहा कि यूपी में अराजकता फैलाने वालों को जहन्नुम का टिकट मिलेगा और गजवा-ए-हिंद की कल्पना करने वालों को नरक का टिकट मिलेगा।
चेतावनी और संदेश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में महान आत्माओं के आदर्श चलेंगे, जिन्होंने राष्ट्र के लिए बलिदान दिया। उन्होंने बरेली का हवाला देते हुए सबक लेने की नसीहत दी और छांगुर के कालनेमि राक्षस से तुलना करते हुए कहा कि विकास में बाधा डालने वाले राक्षसों का विनाश होगा।
बच्चों और आस्था पर ध्यान
सीएम ने कहा कि कुछ लोग छोटे बच्चों के माध्यम से समाज में अराजकता फैला रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को कानून हाथ में लेने पर नरक का टिकट मिलेगा। आस्था को किसी चौराहे पर दिखाने की इजाजत नहीं है।
देवीपाटन मंदिर और गोसेवा
इससे पहले सीएम ने देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी के दर्शन किए और आरती में हिस्सा लिया। गोशाला में गायों को चना, गुड़ और रोटियां खिलाई। बच्चों से मुलाकात कर उन्हें टॉफियां दी और पढ़ाई पर जोर देने की बात कही।
826 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
धूधुलपुर में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने 826 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन भी किया। उन्होंने 2047 में विकसित भारत के लिए आम लोगों से सुझाव भी मांगे।