Tuesday, December 2, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जीएसटी कटौती का असर! एलआईसी में पहले दिन आया 1,100 करोड़ रुपए का इनफ्लो

मुंबई, 28 सितंबर (वेब वार्ता)। सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को जीएसटी सुधारों का सीधा फायदा मिला है। टैक्स कटौती लागू होने के पहले ही दिन कंपनी में 1,100 करोड़ रुपए का इनफ्लो दर्ज किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रकम खास मायने रखती है क्योंकि एलआईसी को रिटेल पॉलिसीहोल्डर्स से हर महीने करीब 5,000 करोड़ रुपए की प्रीमियम आय मिलती है। पहले ही दिन का इनफ्लो ग्राहकों के बीच सकारात्मक भावना और बीमा क्षेत्र के लिए नए प्रोत्साहन की ओर इशारा करता है।

इंडस्ट्री विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी हटने से पारंपरिक जीवन बीमा पॉलिसियां अब ज्यादा किफायती और आकर्षक हो गई हैं। ऐसे में आने वाले महीनों में बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में जीएसटी सुधारों के तहत स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसी पर टैक्स घटाकर शून्य कर दिया है, जो पहले 18 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एलआईसी ने 10,957 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो पिछले साल की तुलना में 3.91 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,19,618 करोड़ रुपए हो गई।

एलआईसी वर्तमान में जीवन बीमा उद्योग में 63 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर के साथ प्रथम वर्ष की प्रीमियम आय में अग्रणी बनी हुई है। कंपनी के सीईओ और एमडी आर दोरईस्वामी ने हाल ही में कहा था कि व्यक्तिगत और समूह दोनों ही सेगमेंट में एलआईसी ने अपनी लीडरशिप पोजिशन कायम रखी है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles