Tuesday, July 22, 2025
Homeराज्यहरदोई सीडिओ ने किया जूनियर विद्यालय भिठारी का औचक निरीक्षण

हरदोई सीडिओ ने किया जूनियर विद्यालय भिठारी का औचक निरीक्षण

-विद्यालय मे अव्यवस्था मिलने पर प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, द्वारा उ0प्रा0 विद्यालय, भिठारी विकास खण्ड बावन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को परखने हेतु कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य को देखा गया तथा बच्चों से सामान्य श्रेणी के प्रश्न पूछे। विद्यालय की पुताई की गुणवत्ता अत्यंत ही असंतोषजनक पायी गयी, जबकि इन्चार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि का उपयोग पुताई कार्य पर दर्शाया गया है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अजय कुमार, इन्चार्ज प्रधानाध्यापक को कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि का सदुपयोग न करने एवं सफाई व्यवस्था खराब पाये जाने पर नोटिस जारी कर, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। साथ ही पर्यवेक्षकीय उत्तरदायित्व हेतु राम कुमार द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बावन का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में पंजीकृत 117 बच्चों के सापेक्ष 82 उपस्थिति पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए अभिभावक संघ की नियमित बैठकें बुलाकर अभिभावक सम्पर्क कर शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। रसोईघर का निरीक्षण करने पर एम0डी0एम0 मीनू के अनुसार बनाया जा रहा था। शौचाालय एवं दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण किया तथा नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है, जिसका निरीक्षण किया गया तथा रेण्डमली बच्चों का वजन करवाकर देखा गया। निरीक्षण के समय जिला समन्वयक,एम0डी0एम0 मयंक त्रिपाठी एवं विद्यालय में इन्चार्ज प्रधानाध्यापक अजय कुमार व सहायक अध्यापक सरस्वती देवी, सुनीता शर्मा, सन्ध्या बाजपेई उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments