सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। पुलिस आयुक्त ममता सिंह के आदेशानुसार तथा पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा-निर्देशन में शहर सोनीपत में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव ने किया।
यह अभियान मुख्य रूप से बस स्टैंड क्षेत्र, मुरथल अड्डा, मुरथल रोड आदि क्षेत्रों में चलाया गया, जहां दुकानों के आगे अवैध रूप से रखा गया सामान, सड़क किनारे रेहड़ियां तथा अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया। थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक सवित कुमार व ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक देशराज अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
अभियान के दौरान अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व वाहन चालकों को मौके पर समझाया गया तथा भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वह ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
शहर के विभिन्न चौकों व मुख्य मार्गों पर दुकानों के बाहर रखे सामान और सड़क पर लगाई गई रेहड़ियों के कारण आए दिन ट्रैफिक जाम व दुर्घटना की स्थिति बनती है। अभियान के दौरान ताऊ देवी लाल चौक के पास कई दुकानदारों द्वारा रेहड़ियों से किराया वसूली की भी जानकारी मिली, जिन पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नरेंद्र कादयान ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने, सड़क किनारे वाहन खड़ा करने, अतिक्रमण करने तथा निर्धारित स्थानों से बाहर ऑटो खड़ा करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें तथा अतिक्रमण से बचें। यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।
Trending Now
अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को किया सुचारू
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com