Friday, July 18, 2025
Homeराज्यकार्य न करने वाली आशाओं के बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाए :...

कार्य न करने वाली आशाओं के बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाए : सीडीओ

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की माह जून की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।स्वास्थ्य समिति की बैठक में संस्थागत प्रसव, आशा बहुओं के भुगतान, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माताओ की जांच, मंत्रा पर डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन्म पंजीकरण, गर्भवती मां के उपचार की स्थिति आदि पर समीक्षा हुई।

बैठक में माह जून के आशा भुगतान, ए.एन. सी. पंजीकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी एमओआईसी को मासिक टारगेट पूरा करने हेतु ए एन सी पंजीकृत की संख्या पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने, संस्थागत प्रसव में सुधार करने, सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी चिकित्सीय भवनों को चिकित्सीय उपकरणों से लैश कर सुविधाकृत कर जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने हेतु सभी एम.ओ. आई.सी. को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लाई जाय, साथ ही सभी चिकित्सीय भवनों में इंफ्रास्ट्रक्चर गैप को पूर्ण करें। जो दवाएं चिकित्सालय में उपलब्ध है की समीक्षा दौरान कई प्रकार की दवाओं की कमी संज्ञान में आने पर एमवाईसी विशुनपुरा को दवाओं की उपलब्धता,/वितरण का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा दौरान रेफरल करने वाले चिकित्सकों/कारणों की भी समीक्षा की गई तथा मरीजो पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिए गए। बिना कोई ठोस कारण के मरीजों के रेफर कतई ना करें। साथ ही मंत्रा एप पर फीडिंग करने एवं आधार प्रमाणीकरण करने , VHSND सत्र में गर्भवती महिलाओं की नियमित समय समय पर जांच करने, जिन क्षेत्रों में विभिन्न टीकाकरण से बच्चे छूट गए है तो छूटे हुए बच्चों को अभियान चलाकर वृहद स्तर पर टीकाकरण करने के निर्देश सीडीओ ने दिए।

इस दौरान अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम तथा ई संजीवनी के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो कंसलटेंसी की प्रगति, पीएचसी के अनटाइड फंड, ई कवच, आभा आईडी की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्रा पर फीडिंग के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण की प्रगति की समीक्षा भी की। पीएचसी एमसीसी में जो मशीन खराब हैं उसकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें जिस की समय से उसे ठीक कराया जा सके या नया क्रय किया जा सके। इसके अतिरिक्त वेट मशीन क्रय किए जाने हेतु सभी एमवाईसी को दिए गए।

बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में बच्चों के टीकाकरण की प्रगति भी जानी तथा इस संदर्भ में जागरूकता के प्रसार को निर्देशित किया तथा गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के संदर्भ में भी प्रगति जाना । उन्होंने संस्थागत प्रसव के मामले में प्रगति भी जानी तथा संस्थागत प्रस्ताव के मामलों में संगिनी एवं आशा के कार्यों विस्तृत समीक्षा कर यथावश्यक सुधार करने के निर्देश एवं सभी चिकित्साधिकारियों को दिए गए। जनपद में चल रही शासन की स्वास्थ्य योजनाओं को प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने हेतु विशेष रणनीति तैयार कर क्रियान्वित करने के लिए सीएमओ और सभी एमओआईसी को कहा। सभी एमओआईसी VHSND सत्र का निरीक्षण निरंतर अंतराल पर करते रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जो आशाएं कार्य नहीं कर रही हैं उनके बर्खास्तगी से संबंधित कार्यवाही किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए पी भास्कर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिलीप व एडिशनल सीएमओ एस एन त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, समस्त एमओआईसी, स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments