हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जन चेतना समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर के चयन के लिए एजेंसी चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द करायी जाये। चयन में पूर्व से कार्यरत ऑपरेटरों के समायोजन की व्यवस्था की जाये। ऑपरेटरों की सेवा शर्ते बीआरसी के समान रखी जाएं। समिति की आय के स्रोतों में वृद्धि की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जन चेतना समिति की बैठक



