Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

देश में कार्बन फाइबर से कृत्रिम पांव बनाने में सफलता

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। देश में कार्बन फाइबर से पहली बार एक सस्ता और मजबूत कृत्रिम पांव (फुट प्रोस्थेसिस) बनाने में सफलता मिली है। इसे डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला और तेलंगाना के एम्स-बीबीनगर ने मिलकर बनाया है। यह पांव 125 किलोग्राम तक वजन सह सकता है। रक्षा मंत्रालय ने बताया, यह कृत्रिम पांव उन लोगों के लिए एक सस्ता और टिकाऊ समाधान है, जिन्हें किसी कारणवश पांव खोना पड़ा है। ‘एडीआईडीओसी (स्वदेशी रूप से विकसित उन्नत कार्बन फुट प्रोस्थेसिस) नाम के इस पांव को सोमवार को डीआरडीओ के रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला के निदेशक जीए श्रीनिवास मूर्ति और एम्स-बीबीनगर के कार्यकारी निदेशक डॉ. अहेंथम संता सिंह ने लॉन्च किया। विदेश से मंगाना पड़ता है बहुत महंगा अधिकारियों ने बताया, इसकी गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर की है, लेकिन इसकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम हो सकती है, जबकि विदेशों से आने वाले ऐसे पांव करीब दो लाख रुपये तक के होते हैं। इससे अब भारत में कम आय वाले लोगों को भी अच्छी गुणवत्ता का कृत्रिम पांव मिल सकेगा और विदेशों पर निर्भरता कम होगी। इस पांव को तीन अलग-अलग प्रकारों में तैयार किया गया है, ताकि यह अलग-अलग वजन वाले लोगों के काम आ सके।

 

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles