Wednesday, December 3, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

विपक्षी सदस्यों के नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर आने पर लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष के कुछ सदस्यों के नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर आने और शोरगुल करने पर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।

पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन मर्यादा से चलता है, गरिमा से चलता है, सभी सदस्यों को नियमों का पालन करना होता है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को नियम 349 पढ़ना चाहिए। उन्हें अपना व्यवहार और आचरण अच्छा रखना चाहिए।

श्री बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य नारे लगायेंगे, नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर सदन में आयेंगे, यह उचित नहीं है। सदन नियमों का पालन करते हुये प्रतिष्ठा से चलेगा, चाहे कोई भी हो, सभी को सदन की मर्यादा का पालन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नारे लिखी टी-शर्ट पहने विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले जायें, तभी कार्यवाही चलेगी।

इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही चलाना नहीं चाहते और उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles