गन्नौर/सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। रेलवे रोड स्थित चिराग गार्डन में रविवार को शहर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कादियान ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिसके बाद विद्यालय परिवार और लोगों ने विधायक का फूलमाला पहना जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों के सामाजिक कर्तव्य बोध का मूल्यांकन होता है। यह अभिभावकों के लिए भी अपने बच्चों में ज्ञान के स्तर को परखने का अच्छा अवसर है। कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते है। कार्यक्रम समापन पर स्कूल प्रबंधक अशोक वर्मा व प्रिंसिपल महक धनखड़ ने मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैः देवेंद्र कादियान
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com