बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। आदर्श नगरपालिका परिषद में बहुप्रतीक्षित वेट वेस्ट कंपोस्टिंग पिट प्रोसेसिंग प्लांट के निमार्ण हेतु अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के अथक प्रयास से तीन वेट वेस्ट कंपोस्टिंग पिट प्रोसेसिंग प्लांट का बजट आवंटन एंव निर्माण तीब्रगति से कराया जा रहा है एक का शुभारम्भ कराया गया।
उक्त अवसर पर डी पी सिंह,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जल धर्मेन्द्र कुमार गौड़,गौरव मिश्रा,शिवम मिश्रा,सहित अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे।
वेट वेस्ट कंपोस्टिंग पिट प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन



